भागलपुर : बीते एक सप्ताह से तप रही पूर्व बिहार की धरती पर 14-15 मई को तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की उम्मीद है। इस दौरान तापमान में भी चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है। बावजूद इसके उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

क्षेत्रीय मौसम निदेशालय पटना के मौसम वैज्ञानिक ने पूर्वानुमान में बताया है कि दो दिन बाद बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी युक्त पूर्वा हवा के कारण बादल बनने और बारिश होने की संभावना है। इधर शुक्रवार की सुबह प्रदूषण की वजह से धुंध छाया रहा। हालांकि सुबह आठ बजते ही आसमान से आग की बारिश होने लगी।

भीषण गर्मी से बचाव के लिए दोपहर में लोग घर से निकलने में परहेज करने लगे हैं। शुक्रवार को शहर का अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश 39.7 एवं 26.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

Whatsapp group Join

अगले तीन दिनों तक आसमान साफ रहेगा। गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। उत्तरी-पूर्वी हवा चलने की वजह से सुबह में धुंध का प्रभाव रहेगा।
प्रो. बीरेंद्र कुमार, नोडल पदाधिकारी, मौसम विभाग, बीएयू।