बिहपुर : प्रखंड में छह अप्रैल से शुरू हुए वासंतिक चैती नवरात्र को लेकर पूरा वातावरण मां देवी दुर्गा की भक्ति व पूजन से सराबोर हो रहा है। प्रखंड की लत्तीपुर उत्तर पंचायत के अमरपुर गांव स्थित भगवती स्थान में पहली पूजा से ही अखंड नवाह व रामधुन जारी है। यहां प्रधानपुजारी पंडित सोचो मिश्र के द्वारा मातारानी का पूजन संपन्न कराया जा रहा है। पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि राजीव सनगही बताते हैं कि पूजन में आचार्य के रूप में ग्रामीण आभाश सनगही, नीरज सनगही व मनोरंजन लाल है।

यहां मां भगवती की पूजन परंपरा 1934 से शुरू है, जो बिना किसी फेरबदल के आज भी अक्षुण्ण है। मातारानी की इस चौखट से आजतक कोई निराश व खाली हाथ नहीं लौटा है। मां भगवती के इस दरबार में सच्चे मन से मांगी गई मुरादें पूरी होती हैं। 14 अप्रैल को कलश विसर्जन शोभायात्र निकलेगी। पूर्व मुखिया प्रतिनिधि राजीव सनगही ने बताया कि नवमी पूजन/रामनवमी को मंदिर प्रांगण में महावीरी ध्वज पूरे वैदिक विधि विधान के साथ स्थापित होगा।