ढोलबज्जा: नवगछिया प्रखंड के कोसी पार अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढोलबज्जा में, मंगलवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत तीनों पंचायतों की गर्भवती महिलाओं को एएनसी जांच कर दवाई का वितरण भी किया गया.

जहां अभियान के शुभारंभ में ढोलबज्जा अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार, डॉ अदित्य राज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवगछिया के डॉ संजय कुमार, डॉ रश्मि कुमारी एवं राजू प्रधान, समाजसेवी विनीत आनंद, रोगी कल्याण समिति के सदस्य प्रशांत भवेश कुमार कन्हैया शामिल थे.

वहीं इस मौके पर लैब टेक्नीशियन सरवर जमा, रवि सुमन, रंजन कुमार, निरंजन भारती, एएनएम प्रियंका कुमारी, अनिता कुमारी, मीरा कुमारी, सॉल्टी जायसवाल, आशा कार्यकर्ता बबीता देवी, मनोरमा देवी, किरण देवी, सोनी कुमारी, मुन्नी कुमारी, रेणु कुमारी, शांति देवी, विशाखा देवी, कुमारी सुधा, रेखा कुमारी, ममता कार्यकर्ता रानी देवी, मेघनाथ मेहतर व अन्य मरीज लोग भी उपस्थित थे.

Whatsapp group Join