नारायणपुर : जवाहर नवोदय विद्यालय नगड़पारा में सीबीएसई साइंस दसवीं कक्षा के रिजल्ट में पूर्णिया सुभाष नगर निवासी स्व छत्रधारी यादव की पुत्री मौसम कुमारी ने 96.4 प्रतिशत अंक लाकर टॉपर रही। दूसरे स्थान पर 95.6 प्रतिशत अंक लाकर संजीव रहा। तीसरे स्थान पर शिवशंकर कुमार 95.2 प्रतिशत, चौथे स्थान पर चित्र कुमारी 95 प्रतिशत, पांचवें स्थान पर रवि कुमार 94.6 प्रतिशत, 94 प्रतिशत अंक लाकर छठे स्थान पर राकेश रहे। सांतवें स्थान राहुल रजक एवं कृति राज 93.2 प्रतिशत अंक लाए।

आठवें स्थान पर सचिन कुमार व अंकिता सुमन एवं अंशू शर्मा 92.6 प्रतिशत अंक लाए। ऋतिक राज 92.2 प्रतिशत नौवें स्थान। रिया कुमारी 91.4 प्रतिशत अंक लाकर दसवें स्थान पर रही। नवोदय की टॉपर बनी मौसम ने अच्छे अंक लाने का श्रेय चाचा चाची व प्राचार्य डा ब्रजेश कुमार व शिक्षकों को बताया। पापा के गुजर जाने से मेरी प्रारंभिक शिक्षा व देखभाल चाचा ई चंन्द्रशेखर आजाद व चाची रानी राज के द्वारा किया जा रहा है। उनका सपना है कि अफसर बनकर देश की सेवा करूं।

सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में अंशु और प्रिया ने बढ़ाया गांव का मान

बिहपुर : सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा में बिहपुर, नरकटिया की अंशु व सोनवर्षा की प्रिया ने सफलता अर्जित की है। अंशु के पिता सुमन कुमार सिंह और प्रिया के पिता राजीव उर्फ नूनू चौधरी रिटायर्ड फौजी हैं। अंशु ने 95 प्रतिशत अंक अर्जित किया है। दोनों छात्रओं के घर में सोमवार को रिजल्ट आने के बाद जश्न का माहौल है। अंशु की मां विनिता देवी ने बताया कि अंशु गौथल्स पब्लिक स्कूल पीरपैंती में पढ़ती है। रिटायर्ड फौजी दादा सुधाकर सिंह ने बताया कि अंशु का लक्ष्य आइएएस बनना है।

Whatsapp group Join

अंशु एक भाई व एक बहन है। सोनवर्षा की प्रिया जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा की छात्र है। प्रिया की मां पूनम देवी ने बताया कि प्रिया ने आगे चलकर यूपीएससी की परीक्षा को क्वालिफाई करने का लक्ष्य रखा है। प्रिया दो बहन व एक भाई है। चाचा राजकमल चौधरी समेत पूरा परिवार प्रिया की इस सफलता से गदगद है।