खरीक। थाना क्षेत्र के एनएच -31 पर रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार की अहले सुबह शराब लदा एक ट्रक एवं ट्रक का स्कॉट कर रही एक कार को पुलिस ने पकड़ा। ट्रक पर गिट्टी के नीचे रखे 298 कार्टन एवं कार में सीट के नीचे रखी 2 कार्टन कुल 300 कार्टन पुलिस ने अंग्रेजी शराब बरामद की। जिसकी मात्रा 2661 लीटर थी।

पुलिस को सूचना मिली थी कि एन एच- 31 होकर बेगूसराय की तरफ शराब लदा एक ट्रक जा रहा है। जिसका एक कार स्कॉट करते हुए साथ साथ जा रही है। सूचना के बाद थानाध्यक्ष पंकज कुमार अन्य पदाधिकारी एवं पुलिस बलों के साथ सड़क पर पहुंचे एवं वाहन चेकिंग शुरू कर दिया। इस दौरान शराब लदे ट्रक का स्कॉट कर रहे कार चालक की पुलिस पर नजर पड़ते ही वह तेजी के साथ भागने लगा। जिसे पुलिस ने करीब 5-6 किमी खदेड़कर कर रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप ओवरटेक कर पकड़ा।


दोनों वाहनों की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद हुई। इस दौरान पुलिस ने ट्रक और कार पर सवार पांच अंतर्राज्यीय शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया। गिरफ्तार होने वालों में झारखंड के रांची जिले के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के न्यू मधुकर निवासी अरविंद कुमार साह एवं रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र के बसाडीह निवासी विश्वनाथ महतो सहित वैशाली जिले महानार थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर चंदेला निवासी प्रशांत कुमार, जनदाहा निवासी सनी कुमार झा एवं समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के जलालपुर निवासी राजीव कुमार शामिल हैं। सभी अंतर्राज्यीय शराब तस्कर है और शराब को बेगूसराय ले जा रहे थे। वहीं थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि सभी गिरफ्तार तस्कर को बुधवार को जेल भेजा जाएगा। वहीं देर शाम एसडीपीओ दिलीप कुमार थाना पहुंचकर गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की।