बिहपुर मध्य पंचायत के वार्ड नंबर दो गौरीपुर नया टोला में करीब तीन माह से सड़क पर बारिश का पानी जमा है। सड़क पर जमा गंदे पानी के दुर्गंध से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। यह सड़क गांव की मुख्य सड़क है जो बिहपुर हाट, अस्पताल, रेलवे स्टेशन, बिजली ग्रिड, विक्रमपुर हाट एव दाता मांगन शाह की मजार को जोड़ती है। लेकिन जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़क पर पानी जमा है। इसी जमे पानी के पास बिहपुर की हाट भी लगती है। जलजमाव के कारण लोग बीमार हो रहे हैं। लोगों में कोरोना से ज्यादा मलेरिया का भय सता रहा है।

ग्रामीण मो. असलम, मो. मोनिक, मो. बाबुल, मो. आजम एवं मो. फिरोज, सोबरा खातून, रौशन, अलाउद्दीन, इस्लाम ने बताया कि लोगों ने सरकारी गड्ढे का अतिक्रमण कर लिया है। जिस कारण सड़क पर जलजमाव है। हमलोगों ने पंपिंग सेट से पानी भी निकाला।

लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। तेज बारिश होने पर गंदगी युक्त पानी लोगों के घरों में घुस जाता है। इस कारण लोग नारकीय जीवन जीने को विवश है। लोगों ने कहा इस विकट समस्या पर जनप्रतिनिधि ध्यान देते तो यह तकलीफ नहीं झेलनी पड़ती।

Whatsapp group Join