नवगछिया – बाढ़ के पानी मे इस्माइलपुर प्रखंड के पूरी तरह से जलमग्न हो जाने के कारण स्पर नंबर एक पर शनिवार को भटक कर आ गए एक जंगली गाय का बछड़ा लोगों के लिये कौतूहल का केंद्र बन गया है. लोगों ने जंगली गाय के बछड़े को स्पर नंबर एक पर ही सुरक्षित रखा है.

जानकार लोगों ने बताया कि जंगली गाय को लोग स्थानीय भाषा मे नील गाय बोलते हैं. नील गाय काफी फुर्तीली होती है और यंग कभी भी पकड़ में नहीं आती है. नील गाय को इतने करीब से देखना लोगों के लिये आश्चर्य जनक है.

इलाके के किसान नील गाय को अपना दुश्मन मानते हैं, क्योंकि ये किसानों की फसल को बर्बाद कर देते हैं. नील गायों के अत्यधिक शिकार होने से इलाके में यह विलुप्तप्राय जीव हो गयी है.

Whatsapp group Join