नवगछिया :सांवरिया सरकार नवगछिया प्रीत के रंग सांवरे के संग का दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत मारवाड़ी विवाह भवन से एक विशाल निशान शोभायात्रा निकालकर की गई। इस निशान शोभायात्रा में 400 महिलाओं एवं पुरुषों द्वारा हाथों में निशान लेकर गौशाला स्तिथ श्याम दरबार मे बाबा श्याम को अर्पित किया गया जो मारवाड़ी धर्मशाला से निकलकर गरीबदास ठाकुरवाड़ी रोड होते हुए महाराज जी चौक हरिया पट्टी होते हुए श्री गोपाल गौशाला पहुंची।

जहाँ पंडित नीरज शर्मा एवं पंडित भोला शर्मा के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ भक्तों से बाबा की जोत प्रज्ज्वलित कराई गई।इस निशान शोभायात्रा में जगह जगह नवगछिया की अग्रिम संस्था क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया, श्री श्याम भक्त मंडल, मित्र सेवा संघ ,बाबा गणिनाथ सेवा समिति एवं अन्य संस्थाओं के सदस्यों द्वारा भक्तों के लिए फल, नींबू पानी, फूलों की वर्षा की व्यवस्था की गई थी।

इस निशान यात्रा में नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव के द्वारा पूरे रास्ते में सफाई की समुचित व्यवस्था की गई थी जिससे पैदल निशान यात्रियों को चलने में बहुत ही सुविधा हुई। प्रशासन के द्वारा भी बहुत अच्छी व्यवस्था कि गयी थी। इस निशान शोभायात्रा में आगे आगे घोड़े उसके बाद बाबा का रथ फिर ढोल नगाड़े बाबा की झांकी के साथ भक्त हाथों में निशान लेकर झूमते गाते चलते नजर आ रहे थे। उसके बाद दोपहर 2 बजे से बाहर से आए हुए कलाकारों द्वारा श्री श्याम प्रभु को रिझाया गया श्री श्याम प्रभु के भजनों की अमृत वर्षा करने के लिए भारत के सुप्रसिद्ध गायक श्री रेशमी शर्मा (पटना) श्री आकाश परिचय( गिरिडीह) श्री धीरज राजपूत कटिहार श्री रवि शर्मा (सहरसा) श्री तरुण मारोदिया (दरभंगा) गंगा भैया एंड म्यूजिकल ग्रुप (कोलकाता) एवं स्टार डांस ग्रुप( कोलकाता) के द्वारा श्याम प्रेमियों को श्याम के भजनों पर खूब झुमाया गया बताते चलें कि इसी तरह दूसरे दिन भी मारवाड़ी विवाह भवन से श्याम भक्तों द्वारा छप्पनभोग यात्रा निकाली जाएगी जो मारवाड़ी धर्मशाला से निकल कर झांकियों के साथ श्री गोपाल गौशाला मैं बाबा को चढ़ाई जाएगी।

इस निशान यात्रा में सांवरिया सरकार के अशोक केडिया, गौरव यादुका, शिवम शर्राफ, राहुल यादुका, विकास चिरानियां, मुकेश चिरनिया, रंजीत जसवाल, यस केडीया, राज चौधरी, पारस खेमका, मयूर केजरीवाल, शिव शक्ति समीर गुप्ता एवं नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव, रंजन केडिया, मौसम बाबा, श्रीधर शर्मा अनिल केजरीवाल आदि साथ साथ चल रहे थे।

 

Whatsapp group Join