नवगछिया : लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टॉउन की एक आम बैठक लायन डिस्टिक चेयरपर्सन पवन सर्राफ जी के निज निवास हरिकुंज में आयोजित की गई। जिसमें सत्र 2021-22 हेतु नए पदाधिकारी का चयन सभी लायन सदस्यों की सहमति से लायन रीजन चेयरपर्सन प्रो-विजय कुमार की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद हेतु लायन कमलेश अग्रवाल, प्रथम उपाध्यक्ष पद पर लायन बिनोद केजरीवाल द्वितीय उपाध्यक्ष लायन डॉ अरुण रॉय, तृतीय उपाध्यक्ष लायनेस नीलम चौधरी, सचिव सुभाष चन्द्र वर्मा(सोनी), कोषाध्यक्ष लॉयन बिनोद चिरानियाँ सहित नई टीम का चयन किया गया।

जिनको लायन डिस्टिक चेयरपर्सन पवन सर्राफ द्वारा शपथ पाठ का अनुसरण कराया गया। जिसमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन कमलेश अग्रवाल ने क्लब को ओर अधिक सशक्त करने पर कई कार्यक्रम आयोजित करने हेतु भरोसा दिलाया।इस बैठक के दौरान सभी सदस्यों ने कोरोना काल मे खोए अपने क्लब के अध्यक्ष स्वर्गीय लायन शिव कुमार पंसारी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।इस श्रद्धांजलि के तहत सभी लायन सदस्यों के दिल गमगीन एवं आँखे आंसु से दर्द बयांन कर रही थी। सभी सदस्यों ने लायन शिव कुमार पंसारी जी की स्मृति में 2021-22 के सत्र में रक्तदान शिविर, वृक्षारोपन एवं अन्य कई कार्यक्रम आयोजित करने का मन बनाया है।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस बर्ष सरकार की गाइडलाइन के अनुसार जो भी सम्भव कार्यक्रम आयोजित हो सकेंगे वह सभी कार्यक्रम हमारे क्लब के दिवंगत अध्यक्ष शिव कुमार पंसारी जी के स्मृति में आयोजित किए जाएंगे।जिसका सभी सदस्यों ने स्वागत किया।जिसके तहत आगामी 18 जुलाई रविवार को बाल-भारती विद्यालय में वृक्षारोपण एवं 25 जुलाई रविवार को रक्तदान शिविर आयोजित करने का मानस बनाया गया है।जिसकी विस्तृत जानकारी समय पर प्रेषित की जाएगी।

Whatsapp group Join

इस बैठक में लायन जॉन चेयरपर्सन डॉ अशोक केजरीवाल, लायन डॉ बी०एल०चौधरी, लायन डॉ अरुण रॉय, सदस्य एडवोकेट चंद्रभानू जी, लायन अजय रूंगटा, लायन मोहन चिरानियाँ, लायन मुन्ना हाजी, लायन नरसिंह चिरानायाँ, लायन दिनेश केडिया, लायन मनोज सर्राफ के साथ दीपक चिरानीयां एवं सभी सदस्यों का सहयोग क्लब को प्राप्त हुआ।