रंगरा चाैक अाैर गाेराडीह में 15 नवंबर काे चुनाव हाेगा। सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान हाेगा। इसके लिए रंगरा में 122 अाैर गाेराडीह में 182 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। रंगरा में 64 हजार 49 वाेटर मतदान करेंगे। यहां 56 संवेदनशील अाैर 61 अतिसंवेदनशील बूथ बनाए गए हैं। जबकि दाे अादर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें मध्य विद्यालय साहू टाेला भवानीपुर अाैर कन्या प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर शामिल है। जबकि चार मतदान केंद्र पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई है।

इनमें मध्य विद्यालय साहू टाेला भवानीपुर, कन्या प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर, प्राथमिक विद्यालय मसुदनपुर वैसी अाैर मध्य विद्यालय कुमादपुर शामिल है। यहां जिला परिषद सदस्य के एक पद के लिए 10 उम्मीदवार मैदान में हैं। जबकि 10 मुखिया पद के लिए 72, 10 सरपंच के लिए 51, 12 पंचायत समिति सदस्य के लिए 57, पंचायत सदस्य के 118 पद के लिए 665 अाैर पंच के 118 पद के लिए 239 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। शांतिपूर्ण चुनाव के लिए 13 हजार 452 लाेगाें के खिलाफ 107 की कार्रवाई की गई है।

जबकि 732 मतदानकर्मी लगाए गए हैं। 73 गश्ती दल दंडाधिकारी, 22 सेक्टर दंडाधिकारी, 5 जाेनल अाैर 2 सुपर जाेनल दंडाधिकारी की तैनाती की गई है। काउंटिंग बिहार कृषि विश्वविद्यालय के पीजी लैब एक व दाे में हाेगी। वहीं गाेराडीह की 15 पंचायतों में विभिन्न पदों के लिए 1775 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 916 महिला और 859 पुरुष हैं। प्रखंड की 182 मतदान केंद्रों पर सोमवार को 103786 मतदाता वोट डालेंगे।

रंगरा में 56 और गोराडीह के 82 बूथ अतिसंवेदनशील

Whatsapp group Join

रंगरा के कुल 122 बूथों में 56 अतिसंवेदनशील और 64 संवेदनशील हैं। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। वहीं गोराडीह की प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ चंद्रिमा अत्री ने बताया कि प्रखंड के सभी 182 मतदान केंद्रों में 82 अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है। यहां दो मतदान केंद्र मध्य विद्यालय बिसनपुर जीछो एवं मध्य विद्यालय मुक्तापुर को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है।