नवगछिया : रंगरा के भवानीपुर गांव निवासी रिटायर्ड फौजी अजय यादव हत्याकांड मामले में रंगरा पुलिस ने मुख्य आरोपी इसी गांव के वशिष्ठ यादव को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को सूचना मिली कि वशिष्ठ यादव अपने घर आया है।

इसके बाद पुलिस टीम गांव पहुंची। इधर, पुलिस की आने की सूचना पर आरोपी वशिष्ठ यादव भागने की तैयारी कर रहा था, लेकिन जवानों ने उसे भवानीपुर शिव मंदिर के पास से दबोच लिया। थानाध्यक्ष मेहताब खान ने बताया कि फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस उसकी तलाश घटना के बाद से ही कर रही थी।

मालूम हो कि जमीन विवाद में 8 अप्रैल को पूर्व फौजी अजय यादव की हत्या अपराधियों ने गोली मार कर दी थी। बदमाशों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया था जब अजय अपने भाई के साथ अर्द्ध निर्मित ढाबे के समीप गोपाल यादव उर्फ गोपी सरदार के साथ जमीन विवाद को लेकर समझौता करने गए थे। पुलिस ने इस मामले में बुग्गी यादव, मिथिलेश यादव उर्फ मिथिला, धनंजय यादव को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं हत्याकांड का मास्टरमाइंड गोपाल यादव उर्फ गोपी सरदार अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

Whatsapp group Join