भ्रमरपुर गांव के इंडियन आर्मी के कर्नल विनय कुमार झा को विशिष्ट सेवा पदक मिला है। 26 जनवरी को राष्ट्रपति उन्हें इस विशेष सम्मान से सम्मानित करेंगे। अभी वे स्कूल ऑफ आर्टिलियरी देवलाली (नासिक) में ऑफिसर इंचार्ज हैं, जहां पर वे नए अधिकारियों को यूएवी पायलट की ट्रेनिंग दे रहे हैं।

पूर्णिया के आदर्श मध्य विद्यालय चंदवा से प्राथमिक की पढ़ाई करने वाले कर्नल विनय ने यहीं से सैनिक स्कूल तिलैया के लिए क्वालीफाई किया। तिलैया से उन्होंने एनडीए की परीक्षा पास की।

खड़गवासला में ट्रेनिंग समाप्त होने के बाद उन्होंने श्रीलंका में भारत से गए शांति सेना के तोपखाना रेजिमेंट में योगदान दिया। कर्नल विनय के पिता शंभूनाथ झा भी फौज में थे और हवलदार के पद पर थे।

Whatsapp group Join