बिहपुर। बिहपुर विद्युत विभाग के कनीय अभियंता रविरंजन कुमार ने अवैध रूप से बिजली जलाने वाले के खिलाफ चोरी केस दर्ज कराया है।  दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि इनके द्वारा बिजली मीटर से बायपास  कर बिजली चोरी की जा रही थी। इस  कारण विभाग को 7941 रुपये का नुकसान हुआ है। इनके पास से 60 मीटर तार जब्त किया गया है। वहीं थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।

बिहपुर पुलिस ने गुरुवार की रात अमरपुर मोड़ के पास सड़क किनारे शराब के  नशे में धुत युवक को गिरफ्तार कर लिया। बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक आलोक कुमार है।

उधर झंडापुर ओपी पुलिस ने मड़वा गांव के समीप एनएच 31 पर शराब के नशे में धुत बारात जा रहे युवक को धर दबोचा। ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक लालगंज, रुपौली, पूर्णिया का रहनेवाला पिंटू कुमार गुप्ता है। दोनों युवकों को शुक्रवार को पुलिस अभिरक्षा में कोर्ट में प्रस्तुत किया गया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।