नवगछिया – नवगछिया बाजार के हरियापट्टी में बुधवार की देर रात बिजली के शोर्ट शर्किट से आग लग गया. खपरेल से बना दुकान होने की वजह से आग तेजी से पकड़ लिया. जिससे वहां पर आसपास के दुकानों में आग तेजी से फैलने लगा.

जिसमें कि एक दुकान पूरी तरह से जल कर राख हो गया. आसपास के दुकानदारों की मदद से अगल बगल के दुकानों को सुरक्षित बचा लिया गया मिली जानकारी के अनुसार यह आग बिनोद चिरानिया के दुकान में आग लगा था मगर बताया गया की वह दुकान उन्होंने बगल के अशोक चौधरी नाम के दुकानदारों को गुदाम के रूप में भाडा पर दिया था

घटना रात १२ बजे हुई। घटना की सूचना के बाद दमकल भी आयी तबतक सब कुछ जल चुका था। । लोगों ने बताया कि आग की लपटें इतनी ऊंची उठ रही थी कि उसे आसपास के जुटे बड़ी में लोग भी नहीं बुझा सके। स्थानीय लोगों की मदद व मौके पर पहुंची दमकल गाड़ी ने आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि आग से किसी तरह की कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. अशोक चौधरी ने बताया कि लगभग 15 लाख रुपये की समान जल कर खाक हो गया, पीछे वाले रोड में अमित (मनिहारा) का दुकान में धीरे धीरे आग पकड़ने लगा था, हालांकि स्थानीय लोग ने तककाल सूचना दे कर दुकानदार को बुलाया और समय रहते सभी माल को दुकान से बाहर निकल लिया गया

Whatsapp group Join