रखंड के उर्दू मध्य विद्यालय बीएमसी बिहपुर के शिक्षक सह शिक्षक संघ (गोपगुट) के जिला सचिव श्यामनंदन सिंह ने अपनी प|ी लूसी भारती को फर्जी तरीके शिक्षिका पद पर नियोजन कराने, शिक्षक संघ के पद का दबदबा स्थापित कर अकूत संम्पति अर्जित करने, जेल में रहने पर भी वेतन उठाने समेत कई फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है।

बिहपुर के कांग्रेस यूथ विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद सबरार आलम ने सीएम, शिक्षा विभाग के उप निदेशक, प्रमंडलीय आयुक्त, डीएम, डीपीओ समेत अन्य अफसरों को आवेदन देकर शिकायत की है। मामले की जांच कर कार्रवाई करने गुहार लगाई है। उधर, इस मामले पर श्यामनंदन सिंह बताया कि उनके ऊपर लगाया गया आरोप निराधार है। मेरी प्रोन्नति नियम के तहत हुई है।

प|ी का नियोजन कोर्ट के आदेश पर हुआ है। दिए गए आवेदन में इस बात का उल्लेख किया है कि श्यामनंदन सिंह पटना जेल में कुछ दिन बंद रहे। इसके बाद बेल पर जेल से बाहर आए। इनका मामला अभी कोर्ट में लंबित है। बावजूद विभाग को गुमराह कर जेल में रहने के समय का वेतन उठाया है। कोर्ट में मामला लंबित रहने के बावजूद, अपना प्रोन्नति करवा लिया, जो कि नियम का विरुद्ध है।

Whatsapp group Join