खरीक बाजार के समीप स्थित उर्दू चौक पर संचालित एक गैरेज की दुकान पर लगे पोस्टर में उस्मानपुर मोहल्ला इस्लामाबाद चौक 14 नंबर रोड अंकित देख कुछ छात्र नेता भड़क उठे। हंगामा मचाते हुए पोस्टर की फोटो खींच कर एसपी निधि रानी के व्हाट्‌सएप पर भेजा। फोनकर ऐसे दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

घटना की जानकारी पर एसपी ने खरीक थानाध्यक्ष को मामले की जांच का निर्देश दिया। एसपी के निर्देश पर पहुंचे थानाध्यक्ष हरिशंकर प्रसाद कश्यप ने हंगामा कर रहे छात्र नेताओं को समझा शांत कराया। हालांकि पुलिस के पहुंचने के पूर्व ही दुकानदार ने बैनर हटा कर जमींदोज कर दिया।

जानकारी के अनुसार दुकानदार अपनी गलती को भी स्वीकार किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच होगी। आखिर किस उद्देश्य से और क्यों दुकानदार अपनी मर्जी से चौक का नाम बदलकर अपने पोस्टर में विवादित नाम अंकित कर दिया।

Whatsapp group Join