नवगछिया में ट्रक ऑनर-वर्कर्स एसोसिएशन की बैठक शुक्रवार को आयोजित हुई। इसमें भागलपुर, नवगछिया एवं खगड़िया जिले के ट्रक मालिक शामिल हुए।

अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डीएन सिंह ने की। इसमें ट्रक चलाने के दौरान स्थानीय चालकों को होनेवाली परेशानियों पर चर्चा की गई एवं समस्या के समाधान के लिए 12 प्रस्ताव लिए गये। प्रस्ताव को डीएम से अवगत कराने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में पुलिस पर ट्रक चालकों को परेशान करने का आरोप लगाया गया। मौके पर यूनियन के प्रवक्ता बबलू मंडल, उपाध्यक्ष राजा यादव, नरेश पंडित, सचिव बबलू सिंह, संजय कुमार साह, खगड़िया ट्रक संघ के अध्यक्ष शिवराज यादव थे।.

यूनियन के सदस्यों ने बताया कि बालू और गिट्टी लदे ट्रक से बिहार के किसी भी थाना की पुलिस गाड़ी को रोककर अवैध वसूली एवं गाड़ी को जब्त नहीं करने का निर्देश डीजीपी ने जारी किया है। किन्तु इसके बाबजूद कई थानों की पुलिस जबरन गाड़ी रोककर अवैध वसूली कर रहे हैं। सदस्यों ने इस पर रोक की मांग की।.

Whatsapp group Join