लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने रणनीति के तहत कार्य करना शुरू कर दिया है। हुड़दंगियों की अब खैर नहीं है। एसपी ने दल-बल के साथ, जहां दियारा में गतिविधियों को तेज कर दिया है, वहीं चौक चौराहों पर पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है। शनिवार से और अधिक सख्ती नजर आने लगेगी। शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर शुक्रवार को पैरा मीलिट्री की एक कंपनी नवगछिया पहुंच चुकी है। कंपनी रात आठ बजे नवगछिया स्टेशन पहुंचीं। रेलवे स्टेशन पर फोर्स के उतरने के बाद, फोर्स को देर रात तक बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय में ठहराया गया है। शनिवार से ही इन सभी जवानों की गतिविधि तेज हो जाएगी। चुनाव में हुड़दंग करने वालों पर पूरी सख्ती के साथ निपटेगी।

भयमुक्त वातावरण में मतदान कराने को लेकर नवगछिया पुलिस जिले में पैरा मीलिट्री की आठ कंपनी के आने की संभावना है। पुलिस जिले के अधिकांश क्षेत्र दियारा व दुर्गम क्षेत्र होने के कारण एसपी ने आठ कंपनी की मांग की है। पुलिस अधिकारियों की मानें तो दो से चार दिनों के अंदर पैरा मीलिट्री की सभी कंपनी नवगछिया पहुंच जाएगी।

चुनाव के मद्देनजर अनुमंडल प्रशासन ने पैरा मीलिट्री के लिए स्थाई कैंप चिह्नित कर दिए गए हैं। नवगछिया प्रखंड में चुनाव को लेकर 21 स्थानों पर पैरा मीलिट्री का स्थाई कैंप बनाए गए हैं। नवगछिया में बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय, उच्च विद्यालय साहू परबत्ता, इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय नवगछिया, मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय नवगछिया, रंगरा चौक प्रखंड में मध्य विद्यालय रंगरा, मध्य विद्यालय बनिया, मध्य विद्यालय चापर हाट, गोपालपुर प्रखंड में लालजी मध्य विद्यालय सिंघिया मकंदपुर, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय सैदपुर, इस्माइलपुर प्रखंड में उच्च विद्यालय मोती टोला परबत्ता, मध्य विद्यालय

Whatsapp group Join

इस्माइलपुर, नारायणपुर प्रखंड में जेपी कॉलेज नारायणपुर, इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय नारायणपुर, बिहपुर प्रखंड में मध्य विद्यालय ओलियाबाद, उच्च विद्यालय जयरामपुर, सत्यदेव सिंह महाविद्यालय गौरीपुर, उच्च विद्यालय बभनगामा एवं खरीक प्रखंड में इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय तुलसीपुर, जमुनिया इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय, राजकीय बुनियादी उच्च विद्यालय तेलघी, मध्य विद्यालय तेलघी बालक में कैंप बनाए गए हैं।