नवगछिया। रंगरा प्रखंड के ज्ञानी दास टोला तीनटंगा दियारा दक्षिण पंचायत में भीषण कटाव हो रहा है। जल संसाधन मंत्री और सांसद से गुहार लगाने के बाबजूद कटाव रोकने के कोई ठोस कदम नहीं उठाये गए हैं। कटाव के डर से लोग रोज अपने घर तोड़कर ईंट और लकड़ी निकालकर पलायन कर रहे हैं।

ग्रामीणों ने कटाव रोकने के लिए जल संसाधन मंत्री संजय झा को भी आवेदन दिया था। जिसपर कटाव रोकने के लिए कार्य किये जाने का आश्वासन भी दिया गया था। बावजूद कटाव रोकने के लिए कोई ठोस पहल नहीं किया गया जिससे ग्रामीण दहशत में हैं।

वहीं कटाव होने कि सूचना पर जल संसाधन विभाग के अभियंताओं ने कटाव स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने तुरंत बालू भरी बोरी एवं बंबू रोल देने का निर्देश दिया। इसके बाद भी कटाव रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मुखिया भोला मंडल, ग्रामीण राजकुमार रजक, गनपत मंडल ने बताया कि कटाव इतनी तेजी से हो रहा है कि की लगता है कि कुछ नहीं बचेगा। लोग डर के मारे अपना-अपना अपना घर तोड़कर सामान के साथ पलायन कर रहे हैं।

Whatsapp group Join