प्रखंड के वीरनगर में डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है। गांव के एक ही परिवार के तीन लोगों के डायरिया पीड़ित होने से ग्रामीण भयभीत हैं। ग्रामीण डोमी ठाकुर ने बताया कि सबसे पहले मेरी पोती को डायरिया की शिकायत पर पीएचसी में भर्ती कराया। गुरुवार को इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। शुक्रवार दोपहर छोटा बेटा डायरिया से पीड़ित हो गया।

उसे भी पीएचसी में भर्ती कराया। उसी दिन देर रात को बडी बहू को उल्टी-दस्त की शिकायत पर पीएचसी में इलाज के लिए ले गया। जहां दोनों का इलाज चल रहा है। बताते चलें कि वीरनगर में बाढ़ का अभी जमा है। जलजमाव के कारण डायरिया फैल रहा है।


पीएचसी प्रभारी डाॅ. सुधांशु कुमार ने कहा कि ग्रामीणों को साफ-सफाई पर ध्यान रखना चाहिए। भोजन से पहले साबुन से हाथ को साफ कर और पानी को उबाल कर पीना चाहिए। वहीं ग्रामीणों ने गांव में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने की मांग की है।