नवगछिया। गोपालपुर प्रखंड के गोसाईंगांव के गंगा तट पर लगातार पांचवीं बार श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। श्री श्री 108 भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन 24 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक होगा। भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के प्रारंभ होने से पूर्व रविवार को श्रद्धा व भक्ति के साथ गोसाईगांव मध्य विद्यालय के समीप स्थित बजरंगबली मंदिर के प्रांगण से विशाल कलश शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। इसमें 108 कलश को महिलाएं नवविवाहित महिलाएं व कुमारी कन्या अपने माथे पर कलश लेकर शोभायात्रा में शामिल हुईं।

कलश शोभायात्रा मध्य विद्यालय के समीप बजरंगबली मंदिर से शुरू होकर ठाकुरबाड़ी सह शिव मंदिर, जटाधारी बाबा चौक, सत्यनारायण टोला, लक्ष्मीपुर मोड़ होते हुए लक्ष्मीपुर गंगा गंगा घाट पहुंचा। कलश शोभा यात्रा में हजारों नर-नारियों द्वारा पीला वस्त्र पहन कर राधे राधे के जयघोष किये जाने के कारण पूरे गांव का वातावरण भक्तिमय हो गया।


इस मौके पर वृंदावन से पधारे कथावाचक पं प्रभाकर प्रियदर्शी महाराज ने बताया कि भागवत कथा के सुनने मात्र से मोक्ष की प्राप्ति होती है । मौके पर ग्रामीण शंभू यादव, टिंकू यादव, अशोक यादव, अमित, संतोष कुमार, सुमित कुमार, निर्मल, रितेश, सुधीर, अनिल, आनंद सहित सैकड़ों युवाओं की मौजूदगी देखी गई ।