नवगछिया। गोपाष्टमी मेला के अवसर पर शुक्रवार सुबह बाजार स्थित गोशाला प्रांगण से गो माता के साथ भव्य शोभायात्रा यात्रा निकाली गई। इस दौरान जगह-जगह गो माता की श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की और भोजन करवाया।

शोभायात्रा में सचिव राम प्रकाश रुंगटा, उपाध्यक्ष पवन सराफ, विनोद भगत, शंकर अग्रवाल, नवरत्न वर्मा, शैलेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इसके पूर्व गोशाला में बाजार से आयी हुई बड़ी संख्या में महिलाओं ने गो माता की पूजा-अर्चना के साथ भोजन कराया। दोपहर गोशाला प्रांगण में प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई।


सचिव ने बताया कि गोपाल गोशाला के प्रांगण में बारिश का पानी जमा हो जाने के कारण मेला का आयोजन नहीं किया गया। इसके अलावा कोरोना के मद्देनजर किसी प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया है। वहीं गोशाला के सामने मुख्य द्वार पर कई तरह की दुकानें लगीं और चाट, नाश्ता सहित अन्य दुकानों के साथ-साथ मेला भी लगा है, जहां श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई थी।