पूर्वोत्तर सीमांत रेल ने असम के डिब्रुगढ़ से तमिलनाडु के कन्याकुमारी तक एक सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया है।

इस महीने से ट्रेन साप्ताहिक आधार पर यात्रा करेगी। डिब्रुगढ़ से कन्याकुमारी तक संपूर्ण यात्रा के दौरान 57 ठहराव होंगे। सीपीआरओ शुभानन चंदा ने बताया कि उक्त ट्रेन विभिन्न राज्यों से गुजरेगी साथ में दूसरी तथा समय दोनों के लिहाज से भारत में लंबी यात्रा मार्ग के रूप में रिकार्ड बनाने का गौरव हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि न्यू तिनसुकिया तथा गुवाहाटी से जम्मूतवी तक वन वे स्पेशल ट्रेन भी चलाने का निर्णय लिया गया है।

ट्रेन संख्या 05906 डिब्रुगढ़-कन्या कुमारी सुपरफास्ट स्पेशल डिब्रगुढ़ से 27 फरवरी से प्रत्येक शनिवार की रात 7.25 बजे रवाना होकर चौथे दिन रात 10 बजे कन्याकुमारी पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 05905 कन्याकुमारी-डिब्रुगढ़ सुपरफॉस्ट स्पेशल कन्याकुमारी से 4 मार्च को प्रत्येक गुरुवार अपराहृन 5.30 बजे रवाना होगी।

Whatsapp group Join

गुवाहाटी-जम्मूतवी के बीच चलेगी वन वे ट्रेन : ट्रेन संख्या 05657 गुवाहाटी जम्मूतवी वन वे स्पेशल गुवाहाटी से 26 फरवरी को सुबह 10.45 बजे रवाना होकर 28 फरवरी को अपराह्न 1.45 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। एक अन्य ट्रेन संख्या 05957 न्यू तिनसुकिया-जम्मूतवी वन वे स्पेशल न्यू तिनसुकिया से 27 फरवरी को रात 10.30 बजे रवाना होगी तथा 2 मार्च को अपराह्न 1.45 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। ट्रेन में यात्रियों के लिए थ्री एसी कोच, शयनायन कोच तथा आरक्षित आसन के साथ साधारण द्वितीय श्रेणी कोच की सुविधाएं उपलब्ध होगी। इन ट्रेनों की समय-सूची एवं ठहराव विस्तृत विवरण रेलवे की वेबसाइट पर उपलब्ध है।