बिहपुर प्रखंड का गुवारीडीह पुरातात्विक टीला जल्द ही मुख्य सड़क से जुड़ जाएगा। यह जानकारी बिहपुर के विधायक ई. शैलेंद्र के मीडिया प्रभारी ज्ञानदेव कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि इसके लिए विधायक ने जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा को पत्र लिखा था। ज्ञानदेव ने बताया कि उक्त सड़क खगड़िया जिले की सीमा से सटे नारायणपुर प्रखंड के सतीश नगर एनएच 31 से नगरपारा जमींदारी कोसी तटबंध पथ व बिहपुर के गुवारीडीह पुरातात्विक टीला होते हुए हरियो के त्रिमुहान कोसी घाट तक बनेगा।


बताया कि यह सड़क न सिर्फ बिहपुर को नारायणपुर प्रखंड से बल्कि खगड़िया जिले की सीमा को भी गुवारीडीह पुरातात्विक टीला होकर भागलपुर जिले से जुड़ेगा। इस सड़क के निर्माण पर करीब 20 करोड़ की लागत आएगी। सड़क की लंबाई लगभग 11 किमी है। मालूम हो कि बीते साल 20 दिसंबर को सीएम नीतीश कुमार स्वयं गुवारीडीह पहुंचकर टीला व अवशेष स्थल से मिले पुरातात्विक सामग्री का अवलोकन कर इसके उत्थान व विकास की घोषणा की थीं।