नवगछिया : दुर्रेश कुमार, इस्माइलपुर -बिंद टोली तटबंध के डिमाहा गाँव के निकट 15 अगस्त की दोपहर को ध्वस्त होने के बाद अब गंगा प्रसाद जमीनदारी तटबंध को सुरक्षित रखना जल संसाधन विभाग के लिये चुनौती बना हुआ है। जमीनदारी तटबंध पर दर्जनों जगह पानी का दवाब बना हुआ है. कई जगह चूहों के बिल के कारण रिसाव भी होते रहता है।

हर हाल में इस तटबंध को सुरक्षित रखने हेतु मुख्यालय द्वारा अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता व आधे दर्जन कनीय अभियंताओं को प्रतिनियुक्त किया गया है। गंगा नदी के जलस्तर में रिकार्ड वृद्धि होने के कारण त्राहिमाँ म की स्थिति बनी हुई है।

इस तटबंध के ध्वस्त होने पर नवगछिया अनुमंडल मुख्यालय व गोपालपुर, रंगरा प्रखंडों के दर्जनों गाँवों में जलप्रलय होने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है।. जल संसाधन विभाग द्वारा डिमाहा गाँव के निकट ध्वस्त हुए तटबंध को सील करने का कार्य मुख्यालय के निर्देश पर प्रारंभ किया गया है।

Whatsapp group Join