नवगछिया : खाद आपूर्ति विभाग के उपनिदेशक शुक्रवार को नवगछिया पहुंचे। अनुमंडल कार्यालय में उन्होंने राशन कार्ड के आवेदनों के निपटारे की जानकारी बीडीओ कुंदन कुमार व प्रखंड के कर्मचारियों से ली। इस दौरान उन्होंने नवगछिया प्रखंड के 1217 आवेदन पेंडिंग पाया।

इस संबंध में उन्होंने बीडीओ को कड़ी फटकार लगाई। मौके पर उन्होंने बीडीओ ने तीन दिनों के अंदर राशनकार्ड के सभी आवेदनों का निष्पादन कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि यदि तीन दिनों के अंदर राशन कार्ड के आवेदन को अनुमंडल कार्यालय को नहीं भेजा जाता है, तो विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि अनुमंडल के नवगछिया प्रखंड को छोड़ कर सभी प्रखंड द्वारा मामले का निष्पादन कर अनुमंडल कार्यालय को भेज दिया गया है।

Whatsapp group Join