गोपालपुर – गोपालपुर में कोरोना का विस्फोट बुधवार को हुआ. अंचलाधिकारी व केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक एक जीएनएम सहित कई लोग कोरोना संक्रमित पाये गये. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुधांशु कुमार ने बताया कि 50 लोगों को कोविशील्ड का टीका तथा 226 लोगों की एनटीजन किट से तथा 80 लोगों का आरटीपीएस से जांच किया गया.

नारायणपुर- पीएचसी नारायणपुर में बुधवार को 19 लोग कोरोना संक्रमित पाया गया है मामले का पुष्टी करते हुए पीएचसी प्रभारी डा.विनोद कुमार ने बताया की नवोदय विद्यालय नगरपारा से एक शिक्षक मनोहरपुर से सात पुरूष एवं नौ महिला समेत भ्रमरपुर एवं नवटोलिया से एक-एक पुरूष शामिल है.नारायणपुर में संक्रमित की संख्या बढकर 29 हो गई है सभी संक्रमित को पीएचसी से दवाई देते हुए होम कोरंनटाईन में रहने का निर्देश दिया गया है.

बिहपुर में हाईस्कूल के शिक्षक समेत दो युवक कोरोना पॉजीटिव

बिहपुर- प्रखंड के गौरीपुर हाईस्कूल के 55 वर्षीय शिक्षक एवं बिहपुर के वार्ड नंबर छ्ह का एक 18 साल का युवक एवं वार्ड नंबर सात से एक 33 वर्षीय युवक कोरोना पॉजीटिव पाया गया हैं. यह जानकरी बी सी एम शमशाद आलम ने देते हुये बताया की तीनों को होम आइसोलेशन मे रखा गया हैं.

Whatsapp group Join