नवगछिया। कटारिया और कुरसेला के बीच बन रहे 915 मीटर लंबी रेलवे पुल का निर्माण कार्य जल्दी ही पूरा होगा। उम्मीद है अगले माह क्षेत्र के लोगों को इस पुल से रेल यात्रा शुरू करने की सौगात मिलेगी। इस कोसी नदी पर बने पुल के अंतिम निरीक्षण को लेकर के सोनपुर डिवीजन के मंडल अभियंता टू ने पुल का जायजा लेकर मौजूद इंजीनियर से जानकारी लिया

इस मौके पर उन्होंने इस पुल का कार्य पूरा होने पर सीआरएस का अंतिम निरीक्षण के होने के उपरांत तत्काल चालू कर दिया जाएगा स्कूल के चालू हो जाने से कटिहार के लिए आवागमन काफी आसान हो जाएगा। साथ ही पूर्वोत्तर राज्यों को आपूर्ति की जाने वाली खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक सामग्रियों का रेलमार्गों से परिवहन को काफी बढ़ावा मिलेगा।


साथ में जिससे रेलवे राजस्व की प्राप्ति में भी बढ़ोतरी होगी। इस रेलपुल के निर्माण पर लगभग 190 करोड़ रूपए की लागत आएगी। वर्तमान समय में 07.24 किलोमीटर लंबे कटरिया- कुरसेला रेलखंड को छोड़कर बरौनी से कटिहार रेलखंड पूरी तरह दोहरीकृत एवं विद्युतीकृत रेलखंड है । कोसी नदी पर निर्माणाधीन पुल के चालू हो जाने के बाद बरौनी-कटिहार रेलखंड शत-प्रतिशत दोहरीकृत एवं विद्युतीकृत हो जाएगा