बिहपुर। हरिओ पंचायत के कोसी पार कहारपुर में कोसी तांडव मचा रही है। गांव के दक्षिण-पश्चिम करीब 200 मीटर में भीषण कटाव जारी है। जिस कारण ग्रामीणों में हाहाकार मचा हुआ है। कोसी नदी ने गांव का भूगोल ही बदल दिया है। अब कोसी कटाव के मुहाने पर बाबू साहब यादव, सुखो रविदास, मुखो रविदास, विजय यादव, मथुरा यादव, प्रभाष यादव समेत कई दर्जन घर कटाव के मुहाने पर है। अब गांव भगवान भरोसे है।

गांव के सभी जातियों के लोग कोसी को मनाने के लिए अपने-अपने कुल देवता की पूजा अर्चना में जुटे हुए हैं। कोसी को मानने को लेकर हवन आदि भी किया जा रहा है। ग्रामीण युवक सनातन सिंह, बिट्टू सिंह, रुस्तम सिंह, मंटा शर्मा, डब्लू सिंह, टीकू सिंह, धन्ना शर्मा व सुबोध शर्मा ने बताया कि गांव अब भगवान के भरोसे है।

अभी तक ना कोई जनप्रतिनिधि, ना कोई अधिकारी देखने आ रहा है। गांव को बचाने के लिये कटावरोधी कार्य किया गया था। कोसी कटाव पर उसका कोई असर नहीं दिख रहा है। गांव का अस्तित्व बचने की आस अब लोग छोड़ चुके हैं। लोगों ने प्रशासन को त्राहिमाम संदेश सुनाते हुए गांव को बचाने की गुहार लगायी है।

Whatsapp group Join