नवगछिया। एसपी सुशांत कुमार सरोज के निर्देश पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाए जा रहे अभियान में स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। परबत्ता थाना अध्यक्ष रामचंद्र यादव ने एडीजे वन के न्यायालय के स्थाई वारंटी मुकेश दास छोटी परबत्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

इस्माईलपुर थानाध्यक्ष मनी पासवान ने एडीजे तीन के न्यायालय वारंटी बगीचा मंडल और बालेश्वर मंडल नारायणपुर नेवा दास टोला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गोपालपुर थाना अध्यक्ष नवीन कुमार ने वीर कुमार करारी तीनटंगा को गिरफ्तार कर जेल भेजा। वही परबत्ता थानाध्यक्ष ने पंकज कुमार पिता रामलखन शाहगढ़ झंडापुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

भवानीपुर थाना का एसपी एसके सरोज ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। उन्होंने थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह को निर्देश दिया कि पंजी को संधारित करें, लंबित कांड का जल्द निष्पादन, फरारी वांटेड की जल्द गिरफ्तारी, तीन चिह्नित कांड को स्पीड ट्रायल कराने सहित अन्य मामलों के लिए निर्देश दिया। एसपी ने बताया कि बैंक, पेट्रोल पंप व बाजार में लगातार गश्ती करें। मौके पर बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर अमर विश्वास, राहुल कुमार, संजय कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

Whatsapp group Join