दीपावली व छठ के दौरान बिहार-झारखंड के यात्रियों की सुविधा के लिए नौ जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की तैयारी है। पूर्व मध्य रेलवे द्वारा नौ जोड़ी ट्रेनें चलाने की योजना करीब-करीब तय है। रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिलते ही इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी। 10 नवंबर से गंगा-दामोदर एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों को स्पेशल ट्रेनों के रूप में चलेगी। 10 नवंबर से शुरू हो रही ट्रेनों में रांची-पटना जनशताब्दी और सहरसा व पूर्णिया जानेवाली कोशी एक्सप्रेस भी शामिल है। इन ट्रेनों के परिचालन से जानकारी के अनुसार पूर्व मध्य रेल के धनबाद समेत कुछ अन्य मंडलों ने बकायदा ट्रेनों की सूची भेज कर रेलवे बोर्ड से इन ट्रेनों का परिचालन 30 नवंबर तक स्पेशल ट्रेन के रूप में करने की अनुमति मांगी है। रेल सूत्रों के अनुसार रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद ही इन ट्रेनों के परिचालन की आधिकारिक घोषणा की जाएगी और शिड्यूल भी जारी होगा। जानकारी के अनुसार गंगा-दामोदर एक्सप्रेस के 10 नवंबर से चलने की सूचना कैरेज एंड वैगन डिपार्टमेंट को भी जा चुका है। गंगा-दामोदर एक्सप्रेस के सभी रैक को अरेंज करने का काम धनबाद कोचिंग डिपो में शुरू है। ट्रेनों के परिचालन से पहले सभी कोच सेनेटाइज कर दिए जाएंगे। पूर्व मध्य रेल मुख्यालय हाजीपुर में इन ट्रेनों के परिचालन को लेकर 8 नवंबर को बैठक होनी है। इसी बैठक में गंगा-दामोदर समेत अन्य ट्रेनों को चलाने की घोषणा हो सकती

पूर्व मध्य रेल के जीएम ने पटना-गया रेलमार्ग का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया

पटना | पूर्व मध्य रेल के जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी ने गुरुवार को पटना-गया रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इसके बाद गया में निर्माणाधीन मेमू शेड का जायजा लिया। इस क्रम में जीएम ने गया में ही मैकेनिकल लिवर फ्रेम एवं कोचिंग डिपो का भी निरीक्षण किया। गया जंक्शन के वेस्ट केबिन के पास निर्माणाधीन यह मेमू शेड अत्याधुनिक सुविधा और तकनीक से युक्त होगा। इसके निर्माण पर लगभग 100 करोड़ रूपए की लागत आएगी। झाझा के बाद यह पूर्व मध्य रेल का दूसरा मेमू शेड होगा। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार के अनुसार निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद गया और इसके आस-पास चलने वाली मेमू ट्रेनों को अनुरक्षण के लिए दूसरी जगह नहीं भेजना पड़ेगा। इससे स्थानीय लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे।

निर्माण कार्य तय समय सीमा के भीतर पूरा किया जा सके, इसके लिए कोविड-19 के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए निर्माण कार्य जारी है। निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद नए मेमू शेड में 16 कोच वाले 30 मेमू रेक को एक साथ रखा जा सकेगा। निरीक्षण के दौरान दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर अशोक कुमार मिश्रा, प्रमुख मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर राजेश कुमार सहित मुख्यालय और मंडल के अन्य उच्चधिकारीगण उपस्थित थे।

Whatsapp group Join

रांची-पटना जनशताब्दी समेत इनका होगा परिचालन

{धनबाद पटना गंगा-दामोदर एक्स. {बरकाकाना – पटना पलामू एक्सप्रेस {सिंगरौली- पटना एक्सप्रेस {हटिया- पटना-इस्लामपुर एक्सप्रेस {हटिया-पूर्णिया कोर्ट कोशी एक्सप्रेस {राजेंद्र नगर-दुर्ग एक्सप्रेस {रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस {पटना-टाटा एक्सप्रेस व एक अन्य