पटना. सूबे के लगभग दस हजार डाकघरों में 1.72 करोड़ बचत खाताधारकों के लिए खास खबर है. डाकघर में अब बचत खातों में कम से कम 500 रुपये का न्यूनतम बैलेंस रखना अनिवार्य कर दिया गया है.

साथ ही डाकघर में अब नये खाते भी न्यूनतम 500 रुपये जमा करने पर ही खुलेगा. जबकि पहले डाकघरों में बचत खाते केवल 50 रुपये में खोले जाते थे.

यह व्यवस्था 12 दिसंबर से लागू हो जायेगी. अगर खाते में 500 रुपये से कम धनराशि होगी तो 11 दिसंबर 2020 से 100 रुपये व जीएसटी के 18 रुपये कुल मिलाकर 118 रुपये खाते से काट लिये जायेंगे, जबकि राशि शून्य हुई तो खाता बंद कर दिया जायेगा.

Whatsapp group Join