चरित्र प्रमाण पत्र के लिए अब एसपी कार्यालय में लाइन में लगकर धक्कामुक्की नहीं करनी होगी। अब घर बैठे इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने पर उसमें कोई त्रुटि नहीं रही तो 15 दिनों के अंदर चरित्र प्रमाण पत्र बनकर आवेदक के ई-मेल पर आ जायेगा। इस प्रक्रिया की तकनीक को बताने के लिए सोमवार को समाहरणालय परिसर में थानाध्यक्षों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया था।

इस दौरान तकनीकी विशेषज्ञ ने पुलिस पदाधिकारियों को चरित्र प्रमाण पत्र के आवेदन करने से लेकर उसे तैयार कर भेजने तक की प्रक्रिया समझाई। तकनीकी विशेषज्ञ का कहना था कि आरटीपीएस की साइट पर विजिट कर बाई तरफ ऊपर ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करना है। उसके खुलने पर लोक सेवाएं में गृह विभाग की सेवाएं में जाना है

जहां चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने का विकल्प दिखेगा। उस पेज को खोलकर उसमें मांगी जानकारी फोटो सहित देकर उसे सब्मिट कर देना है। आवेदन थाना पर जाने के बाद पुलिस आवेदक के घर पर जाकर सत्यापन का कार्य करेगी। प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदक के ई-मेल पर चरित्र प्रमाण पत्र भेज दिया जायेगा।

Whatsapp group Join