पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के सालमारी स्टेशन पर शुक्रवार सुबह चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान सालमारी स्टेशन में पदस्थापित स्टेशन मास्टर अभास नारायण खाँ की मौके पर मौत हो गई। सालमारी रेल सूत्रों से जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह 4353 अमरनाथ एक्सप्रेस जो बारसोई से कटिहार को जा रही थी। इस दौरान सालमारी स्टेशन के दो नंबर प्लेटफार्म से जैसे ही ट्रेन को पास सिग्नल दी गयी, तभी स्टेशन मास्टर अभास नारायण खां चलती ट्रेन पर चढ़ने के लिए भागने लगे। इसी क्रम में चढ़ने के दौरान पैर स्लिप कर जाने से हादसे का शिकार हो गए। ट्रेन की चपेट में आते ही जहां मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

बप्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक स्टेशन मास्टर आभास नारायण खा ट्रेन चढ़ने की कोशिश कर रहे थे उसी दौरान पैर स्लिप कर जाने से ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे में उनका पैर कट गया जिससे मौत हो गई। शव को रेलवे परिसर में रखा गया। उसके बाद एंबुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

सहरसा जिला के रहने वाले थे मृतक स्टेशन मास्टर

जानकारी के मुताबिक मृतक स्टेशन मास्टर अब्बास नारायण खां सहरसा जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जो सालमारी स्टेशन में लगभग 2 वर्षों से पदस्थापित थे