नवगछिया : अनुमंडल कार्यालय के सभागार में भूमि विवाद निपटारे के लिए बैठक हुई। एसडीएम यतेंद्र कुमार पाल और एसडीपीओ दिलीप कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें सभी सीओ व थानेदार मौजूद थे। एसडीएम ने बताया, 17 मामले आए। इसमें 12 में समझौता कराया गया। 3 में सुनवाई की तारीख दी है।

इस्माइलपुर में पर्चाधारी के जमीन में यात्री शेड बनाया है। इसकी एनओसी देने वाले सीओ से जवाब मांगा है। सभी सीओ अाैर थानेदारों को निर्देश दिया कि हर शनिवार थाने में बैठक कर मामले की गंभीरतापूर्वक सुनवाई करें।

दोनों पक्ष की बातें सुन गंभीर मामले ही अनुमंडल में भेजे जाएं। इतना ही नहीं, कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए लगातार मास्क जांच करने के भी निर्देश दिए गए। मौके पर नवगछिया थानेदार भरत भूषण, गोपालपुर थानेदार नीरज कुमार, खरीक थानेदार पंकज कुमार, परबत्ता थानेदार रामचंद्र यादव, बिहपुर थानेदार राजकुमार सिंह मौजूद थे।