हरा भरा होगा नवगछिया कचहरी
,, सीएनजीएन के साथ एसीजेएम ने किया सीएनजीएन के सदस्यों के साथ पौधरोपण
के लिए जगह का मुआयना
नवगछिया : नवगछिया न्यायालय के एसीजेएमटू संतोष कुमार के
बुलावे पर क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया की टीम न्यायालय परिसर पहुंची.
न्यायाधीश महोदय ने अपना बहुमूल्य समय टीम को दिया. उन्होंने खुद से सीएनजीएन के साथ जगह का मुआयना करके कोर्ट के नव परिसर में जगह जगह पर विभिन्न तरह के पौधा रोपण का आग्रह टीम से किया. हरियाली के प्रति उनकी दिलचस्पी से सीएनजीएन की टीम काफी प्रभावित हुई. टीम के साथ हरियाली के प्रति जागरूक कुछ अधिवक्ता भी शामिल हुए. एसीजेएम ने श्री संतोष कुमार ने यह भी बताया कि कहां पर कौन सा पौधा उचित होगा. कहां आयुर्वेदिक फूल और फल के पौधे लगाये जा सकते है. पर्यावरण के प्रति उनकी रूचि और पेड़. पौधों के प्रति उनकी जानकारी देख कर टीम के सदस्य काफी अचंभित और उत्साहित हुए.
कार्यकारिणी सदस्यों ने जगह का चयन कर कहां कौन सा पौधा लगाना उचित होगा.
इसकी जानकारी जज महोदय को दी. क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के हरियाली और
साफ सफाई के कार्यों की उन्होंने सराहना की और टीम का उत्साहवर्धन किया. मिलने वालों में सीएनजीएन टीम के कार्यकारिणी सदस्य चन्द्रगुप्त साह, जयप्रकाश भगत, श्रीधर कुमार, अशोक केडिया, विक्रम भुडोलिया आदि थे