28 naugachia sadak hadse mare gaye profasar ke parijan
महाविद्यालय से घर जा रहे थे प्राध्यापक
नवगछिया प्रतिनिधि : नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी जीरो माइल के पास एक हाइवा के चपेट में आने से बनारसी लाल सर्राफ महाविद्यालय के इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष व परवत्ता थाना क्षेत्र के जमुनिया निवासी चंद्रशेखर प्रसाद सिंह की मौत हो गयी. घटना स्थल से हाइवा का चालक भागने में सफल रहा जबकि पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है. पुलिस ने श्री सिंह के शव का पोस्टमार्टम नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में करा कर परिजनों को सौंप दिया है. जानकारी के अनुसार घटना शनिवार को दोपहर बाद की है. श्री सिंह महाविद्यालय से अपने कार्य को संपादित कर घर जा रहे थे. नवगछिया की ओर से भागलपुर जा रहे एक हाइवा ने अनियंत्रित और लापरवाही से परिचालन करते हुए उन्हें बुरी तरह से कुचल दिया. मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गयी. मामले की बाबत नवगछिया पुलिस ने नवगछिया थाना में हाइवा के अज्ञात चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मातम में डूबा पूरा परिवार

श्री सिंह की मौत हो जाने की सूचना मिलते ही परिजन नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच गये थे. नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल का माहौल परिजनों के रुदन क्रंदन से गमगीन हो गया था. श्री सिंह की पत्नी नीलम देवी का रो रो कर बुरा हाल था. परिजनों ने जानकारी देते हुए कहा कि श्री सिंह को दो लड़के हैं. एक शिवलेंदु कुमार एसबीआई पूना में कार्यरत है तो दूसरा विमलेंदु कुमार घर पर ही रहते हैं. प्राध्यापक की मौत पर पूरा गांव गहरे सदमे में हैं.

शिक्षा विदों ने व्यक्त की संवेदना

चंद्रशेखर प्रसाद सिंह के निधन की सूचना पूरे इलाके में आग की तरह फैल गयी. बनारसी लाल सर्राफ महाविद्यालय के सचिव मृत्युंजय प्रसाद सिंह गंगा ने कहा कि श्री सिंह बड़े ही मृदुभाषी और लोकप्रिय शिक्षक थे. उनका निधन महाविद्यालय के लिए बहुत बड़ी क्षति है. इधर सांसद शैलेश कुमार उर्फ बूलो मंडल, पूर्व सांसद अनिल यादव, पूर्व विधायक ई कुमार शैलेंद्र ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है. शिक्षाविदों मृत्युंजय सिंह गंगा, प्रधान लिपिक अशोक कुमार सिंह, राम लखन यादव, प्रो सुबोध यादव, प्रो रामलखन यादव, विजय मंडल, राजकिशोर सिंह, दिनकर आचार्य, लोजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रवेश कुमार यादव आदि ने भी शोक संवेदना व्यक्त किया है.

सड़क हादसे में तीन घायल

नारायणपुर  : भवानीपुर थाना क्षेत्र के एनएच 31 भगवान पेट्रोल पंप के पास बलिया से नवगछिया आ रही. आॅटो बी आर 9 ए 3682  को टेंकलोरी के धकके से  असंतुलित हो पलट गई  मौके पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस ने जखमी चालक बेगूसराय के दनौली फुलवरिया निवासी रूपेश कुमार साह, इसमाईलपुर थाना क्षेत्र के बिनोवा निवासी बिहारी मंडल, विकास मंडल को इलाज के लिए नारायणपुर पीएचसी पहुंचाया डा आनंद मोहन ने बताया जखमी रूपेश को कई जगह जखम के साथ हाथ टुटा था एवं बिहारी मंडल के पैर टुटने को लेकर बेहतर इलाज के लिए मायागंज भेजा गया.