नवगछिया स्थित महाश्मशानी काली मंदिर नगरह वैसी में शिव शक्ति योग पीठ के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आग्मानंद जी महाराज के जन्मोत्सव को लेकर तैयारी जोरों पर है, वहीं मंदिर में लगातार तीन दिनों से भक्ति सम्मेलन का कार्यक्रम चल रहा है। पूरे मंदिर परिसर में भक्ति में माहौल बना हुआ है। नवगछिया खगरिया, भागलपुर, पूर्णिया, सहरसा समेत पूरे बिहार के भक्त इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। चारों ओर खुशी का माहौल बना हुआ है ।

कल वही माता रानी के दरबार में आचार्य कौशल जी वैदिक जी के निर्देशन में निशा पूजन और श्रृंगार किया गया ।आज माता का महाअष्टमी एवं महा नवमी व्रत एवं पूजन के साथ साथ हनुमत ध्वजारोहण किया जाएगा साथ ही नवरात्रि हवन एवं कन्या पूजन भी किया जाएगा शिव शक्ति योग पीठ के कुंदन सिंह ने बताया की 14 अप्रैल को सुबह 7:00 बजे से माता रानी का पूजन एवं 10:00 बजे से गुरु पादुका पूजन एवं दर्शन का कार्यक्रम होगा 1:00 बजे से महाप्रसाद की व्यवस्था की गई है।

2:00 बजे से व्यास मंच का उद्घाटन होगा, एवं आचार्य शिव शंकर ठाकुर, चंद्रकांत झा, मांगन जी महाराज के साथ-साथ अन्य विद्वानों के द्वारा गुरु अवतरण दिवस पर अपना उद्गार व्यक्त किया जायेगा। वही महन्थ दिनेश चौधरी के द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का गायन एवं गुरु तत्वों की विवेचना की जाएगी, साथ ही नामचीन कलाकारों द्वारा भजन प्रस्तुत किया जाएगा ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आगमनन्द परिवार के कुंदन सिंह, उमेश जैसवाल ,बिंदेश्वरी यादव, पप्पू सिंह ,दामोदर यादव सुशील जायसवाल, गौरव कुमार बाबा गणिनाथ सेवा समिति के पंकज कुमार भारती, राजू आर्ट, विवेकानंद कुमार, विष्णु कुमार राकेश कुमार बजरंगी,धर्मेन्द्र कुमार,सेवार्थ के डॉ संदीप गुप्ता अनंत विक्रम,घनश्याम प्रसाद, राजेश सिंह ,बैद्य रंजन मिश्रा,नितीश सरकार आदि सेकड़ो भक्त लगे हैं।