नवगछिया : विद्यालयों में स्वच्छता एवं व्यवहार परिवर्तन को बढ़ावा देने के लिए ‘स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22’ में विद्यालयों द्वारा ऑनलाइन नॉमिनेशन करने संबंधी जानकारी प्रदान करने के लिए प्रखंड संसाधन केंद्र रंगरा चौक में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षक के रूप में कनीय अभियंता बिहार शिक्षा परियोजना भागलपुर श्री विनय कुमार चौधरी एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर मोहम्मद वाजिद उपस्थित थे.

प्रशिक्षण की अध्यक्षता एवं संचालन कर रहे प्रखंड साधन सेवी मुकेश मंडल ने बताया विद्यालयों द्वारा विभागीय पोर्टल पर स्वच्छता संबंधी निर्धारित मानकों से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराते हुए ऑनलाइन आवेदन करना है जिसके बाद भौतिक जांच की जाएगी भौतिक जांच में सही पाए जाने पर उपलब्ध सुविधाओं के अंक के अनुसार विद्यालयों का चयन प्रखंड एवं जिला स्तर पर किया जाएगा.

श्री मंडल ने बताया कि इस कार्यक्रम से विद्यालयों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा एवं प्रोत्साहन की भावना आएगी जिससे सभी शिक्षक विद्यालयों को साफ सुथरा एवं छात्रों के व्यवहार परिवर्तन हेतु सकारात्मक ऊर्जा के साथ कार्य कर सकेंगे. प्रशिक्षण में प्रधानाध्यापक दिनेश सिंह अरविंद कुमार झा सुधीर पासवान सुबोध कुमार प्रवीण प्रभाकर प्रीतम कुमार प्रीत डंपी कुमारी माला कुमारी शिवानी कुमारी विपिन कुमार देवनारायण मंडल सहित कई शिक्षक उपस्थित थे.