
भागलपुर जोन के आईजी ने किया नवगछिया पुलिस के कार्यप्रणाली की समीक्षा
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!नवगछिया : नवगछिया पुलिस मुख्यालय में मंगलवार को पहुंचे भागलपुर जोन के आईजी ने नवगछिया पुलिस के कार्यप्रणाली की समीक्षा की. इस मौके पर आईजी ने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विक्रमशिला सेतु पर जाम न लगे इसके लिए पुलिस पदाधिकारी सतर्क रहें. आईजी ने कहा कि केस डिस्पोजल, गिरफ्तारी और वैज्ञानिक अनुसंधान के मामलें के निष्पादन में गति लाये. उन्होंने सघन वाहन चेकिंग करने और बैंक और पेट्रोल पंप पर विशेष नजर रखने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया. आईजी ने अपराधियों का फोटो अलबम बनाने का भी निर्देश भी दिया है. नवगछिया में एक के बाद एक सामने आ रहे सड़क हादसे को नियंत्रित कर हादसे के लिए बदनाम जगहों को चिन्हित कर रोक थाम के लिए पहल करने का निर्देश भी पुलिस पदाधिकारियों को दिया. उन्होंने कहा कि आम लोगों से दोस्ताना व्यवहार रखने से काफी हद तक पुलिसिंग आसान हो जाती है. आम लोगों से हमेशा दोस्ताना व्यवहार रखें. आई जी अपराध नियंत्रण के लिए कई आवश्यक निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिये हैं. उन्होंने शराबबंदी को लेकर सख्त कार्रवाई करने और ऐसे मामले में स्पीडी ट्रालय चलाने का निर्देश भी पुलिस पदाधिकारियों को दिया है. आईजी के निरीक्षण कार्यक्रम के क्रम में नवगछिया के एसपी पंकज सिंहा और एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन के साथ कई वरीय पदाधिकारियों की मौजूदगी देखी गयी.