28 naugachia 8 cgpa bal bharti

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सीबीएसई द्वार मान्यता प्राप्त विद्यालय बाल भारती के छात्र छात्राओं ने सीबीएसई की दसवीं बोर्ड परीक्षा में बेहतरीन परिणाम ला कर नवगछिया का गौरव बढ़ाया है. विद्यालय के प्रचार्य राजीव प्रसाद एवं प्रशासक देव प्रसाद सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि परीक्षा में कुल 91बच्चे सम्मलित हुए. इनमें 12 बच्चों ने 10 सीजीपीए अर्जित किया.

28 naugachia 10 cgpa bal bharti

10 सीजीपीए अर्जित करने वाले लोगों में प्रिंस कुमार पंसारी, स्वाती कुमारी, प्रिया कुमारी यादुका, सुजय शुभम, अमन प्रकाश, रानी कुमारी, प्रियमप्रशांत, स्वाती कुमारी, श्रेया चिरानियां, खुशी कुमारी, महानंद सागर और अभिषेक कुमार है. बीस बच्चों ने सीजीपीए 9.0 से 9.8 तक अर्जित किये. जिनमें सबा नाज, प्रीतम कुमार, सुजय हरनाथका, नीतिका चौरसिया, आनंद राजआनंद, आदर्श पांडे, रुचिका चिरानियां, फिजा आरफीन, अमन राज, शक्ति कपिल, अभिषेक आनंद, रौनक कुमार साह, हर्ष कुमार, किशन कुमार, सौम्या मनाली आदि हैं. बच्चों की सफलता को जान कर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन कुमार सर्राफ, उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा, मुरारी लाल पंसारी शिव कुमार पंसारी, पंकज चौधरी आदि अन्य भी थे.