नवगछिया : नवगछिया मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में भौतिकी की परीक्षा के दौरान सिलेबस से बाहर के पश्न पूछे जाने की बात कहते हुए छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया. छात्राओं ने कॉपी और प्रश्न पत्र फेंक कर परीक्षा कक्ष से बाहर चले गये और परीक्षा रद करने की मांग को लेकर महाविद्यालय परिसर में जम कर हंगामा किया. छात्र अनुज कुमार, गौरव कुमार आशीष कुमार, मो शमद, अभिनंदन कुमार ने कहा कि प्रश्न पत्र में प्रश्न कहां से पूछे गये थे जब प्रश्न पत्र देखा तो उन लोगों के होश उड़ गये. सिर्फ एक नौ नंबर का प्रश्न ही सिलेबस से था. छात्रों ने कहा कि उन लोगों के समक्ष परीक्षा का बहिष्कार करना ही एक मात्र विकल्प था. अगर वे लोग परीक्षा देते तो निश्चित रुप से फेल कर जाते. इधर जीबी कॉलेज में परीक्षा शांति पूर्ण संपन्न हो गयी है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कहते हैं केंद्राधीक्षक

केंद्राधीक्षक प्रो बिंदेश्वरी प्रसाद सिंह व परीक्षा नियंत्रक शानू ने कहा कि जब छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार किया तो महाविद्यालय की ओर से सूचना विवि प्रशासन को दिया गया. विवि प्रशासन से पता चला है कि वाकई पश्नपत्र सिलेबस से बाहर के थे