नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के नवादा निवासी अजीत कुमार उम्र 22
वर्ष की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गयी है. आशंका है कि युवक की मौत
जहरीला पदार्थ खा लेने हो गयी है. हालांकि पुलिस मामले की छान बीन कर रही
है. परिजनों का कहना है कि जैसे ही युवक की हालत बिगड़ी तो उन लोगों ने
युवक को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल लाया. नवगछिया अनुमंडलीय
अस्पताल में जहर खा लेने के प्राथमिक लक्षण मिले और चिकित्सकों ने इलाज
शुरू किया. लेकिन इलाज के क्रम में युवक की मौत हो गयी. पुलिस स्तर से
युवक का शव पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. बात यह
सामने आ रही है कि युवक किसी लड़की से प्रेम करता था और परिजनों पर शादी
के लिए दवाब बना रहा था. परिजनों द्वारा विरोध करने या इनकार करने पर
युवक ने अपनी जान दे दी. हालांकि पुलिस स्तर से सच्चाई का पता लगाने का
प्रयास किया जा रहा है. मामले पर नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली
गयी है.