नवगछिया : मकंदपुर के बालू गिट्टी व्यवसायी राजीव उर्फ ललन साह की हत्या लत्तरा के शूटर छोटू यादव ने अपने सहयोगी पवन यादव के साथ मिल कर की थी. एसपी पंकज सिंहा एवं एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने बताया कि व्यवसायी राजीव उर्फ ललन साह की हत्या व्यवसायिक प्रतिद्वंदता के कारण मुकुल चौधरी एवं लूटन साह ने करायी थी. जबकि सुभाष चौधरी एवं प्रकाश साह हत्या का षडयंत्र रचने में शामिल था. उन्होंने बताया कि घटना के अभियुक्त लत्तरा निवासी पवन यादव से पूछ ताछ के दौड़ान उसने सारी बातों का खुलासा किया. पवन ने बताया कि हत्या मकंदपुर के मुकुल चौधरी एवं लूटन साह ने करावायी जिसमें सुभाष चौधरी एवं प्रकाश साह की मिली भगत थी. इन लोगों का कहना था कि ललन के व्यवसाय के सामने उसका व्यवसाय ठप पड़ गया है. हत्या के लिए छोटू यादव को पांच लाख रुपये की सुपारी दी थी. दो लाख रुपया पहले दिया गया जबकि तीन लाख रुपये हत्या के बाद दिये गये. पवन ने बताया कि मैने एक गोली जबकि छोटू यादव ने ललन साह को तीन गोली मारी थी. घटना में पचगछिया का नवल सिंह भी था. हत्या के बाद दोनों सड़क पर आये तो वहां नवल सिंह पहले से मोटरसाइकिल लेकर तैयार खड़ा था. पवन यादव ने जिस थ्रीनट से ललन की हत्या की थी उसे भी बरामद कर लिया गया है. एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने बताया कि वीडियो फुटेज में भी छोटू एवं पवन यादव को देखा गया. वैज्ञानिक अनुसंधान से जांच के क्रम में सारी बातें सामने आयी. एसडीपीओ ने कहा कि व्यवसायिक प्रतिद्वंदता के कारण व्यवसायी की हत्या करायी गयी है. घटना का साजिश रचने वाले चारों आरोपी को जेल भेजा गया है वहीं हत्यारे शूटर में एक पवन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शातिर यादव की गिरफ्तारी के लिए मंगलवार को जाल बिछाया गया था परंतु वह भागने में सफल हो गया. उन्होंने कहा कि जल्दी ही उसकी गिरफ्तारी की जायेकगी. कांड का पूर्ण रुपेण उदभेदन हो गया है. चार नामजद आरोपी को पूर्व में ही पुलिस जेल भेज चुकी है जबकि गिरफ्तार शूटर पवन यादव भी जेल भेजे गये हैं. शातिर छोटू को शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!