सी एन जी एन नौगछिया के सदस्य बरुण बाबुल ने अपने बड़े भाई विभूति भूषण झा व भाभी माधुरी झा के 21वीं शादी के सालगिरह पर मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय के समीप रोड किनारे जालीयुक्त कदंब का पेड़ वृक्षारोपण किया ।  कार्यक्रम में संस्था के संयोजक श्रीधर शर्मा , संतोष गुप्ता, विक्रम बड़ोलिया , अशोक केडिया, राजीव गुप्ता , सुनील शर्मा , राकेश चिरानिया, मुकेश गुप्ता , जयप्रकाश भगत आदि उपस्थित थे

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!