NAUGACHIA NEWS

THE SOUL OF CITY

Advertisement

शादी की साल गिरह पर किया पौध रोपण

नवगछिया : क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के कोषाध्यक्ष विक्रम भुडोलिया व उसकी पत्नी पिंकी भुडोलिया के साथ अपनी शादी के सालगिरह के शुभअवसर पर आज गोपाल गौशाला के मुख्य द्वार पर लोहे की जाली लगाकर पौधारोपण किया. इस अवसर पर वाणिज्य परिषद् के रामअवतार सराफ जी ने भी दोनों दंपत्ति को आशीर्वाद देते हुए संस्था के कार्यों के बारे में कार्यपालक पदाधिकारी को अवगत कराया एवं उनसे संस्था के कार्यों में सहयोग करने की अपील की. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी ने दोनों दंपत्ति को आशीर्वाद देते हुए पेड़ की तरह आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया और कहा की संस्था द्वारा किया जा रहा कार्य काफी सराहनीय है इस संस्था की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है उन्होंने हरियाली और स्वच्छता पर किये जा रहे कार्य में संस्था का पूरा सहयोग करने का भी आश्वासन दिया. उन्होंने सफाई पर बल देते हुए कहा की सफाई हमारी पहली प्राथमिकता है सफाई के प्रति हम भी आप लोगों के साथ जागरुकता अभियान में शामिल होकर लोगों को जागरुक करने का भी कार्य करेंगे. इस अवसर पर आरपीएफ के थाना प्रभारी जावेद अहमद ने भी दोनों दंपत्ति को आशीर्वाद देते हुए संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और हरियाली में किए जा रहे कार्यों को मिलजुल कर करने का आश्वासन भी दिया. अनुमंडल अस्पताल के अधीक्षक डॉ बी पी रॉय जी ने भी विक्रम भुडोलिया जी को शादी के सालगिरह पर सदर अस्पताल के रक्तदान शिविर में रक्तदान करने के लिए साधुवाद दिया. कहा इस तरह शादी के सालगिरह पर रक्तदान करने का ये पहला मामला मेरी नजर में है जबकि इस दिन लोग होटल आदि में अपना समय व्यतीत करते है. इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष चंदगुप्त साह, उपाध्यक्ष राकेश चिरानिया, सचिव राजीव गुप्ता, उपसचिव संतोष गुप्ता, सूचित गरोदिया, प्रवक्ता अशोक केडिया, संयोजक श्रीधर कुमार, जनसम्पर्क अधिकारी सुनील जोशी, संदीप चिरानिया, केशव पांडे, निखिल गुप्ता, राजेश गुप्ता, मो फारुख, अमित जायसवाल, अरुण मवंडिया, सुरेंद्र शर्मा,  शैलेन्द्र गुप्ता, गोपाल केजरीवाल, दयाराम चौधरी, किशन साह, जया के मैनेजर विजय गुप्ता, संतोष साह, रामजी गुप्ता, अमित जायसवाल, सत्यम केशव शिव आदि मौजूद थे.

अनुमंडल अस्पताल में लगा रक्त दान शिविर

नवगछिया : अनुमंडल अस्पताल में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में सीएनजीएन के सदस्यों व अन्य लोगों ने रक्त दान किया. इस मौके पर नगरपंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी महोदय एवं अस्पताल के अधीक्षक डॉ बी पी रॉय ने कहा कि स्थानीय लोगों का सहयोग मिले तो इस तरह का कैंप नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में बराबर लगाया जायेगा. इस अवसर पर बालभारती के प्रेसिडेंट पवन सराफ ने संस्था के इस कार्य की काफी सराहना की. लायंस क्लब के कमलेश अग्रवाल, विनोद रुंगटा जी ने भी रक्तदान को जीवन दान देने के जैसा कार्य बताया. मौके पर क्लीन नौगछिया ग्रीन नौगछिया के प्रवक्ता अशोक केडिया सबसे पहले फिर विक्रम भुडोलिया ने रक्त दान किया. कार्यक्रम में अनुमंडल अस्पताल के बड़ा बाबू अंजनी कुमार, अजय कुमार सिंह, विभाष सिंह आदि अन्य भी थे.

अधिकारियों  ने किया ब्लड बैंक की जांच17 naugachuia raktdan

शुक्रवार को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल स्थिति बंद पड़े ब्लड बैंक का निरीक्षण स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डा दिव्या सिंह और डा रेखा झा ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में दोनों अधिकारियों ने आवश्यक निर्देश दिये हैं. दोनों ने कहा कि विभागीय स्तर पर प्रयास किया जा रहा है जल्द ही ब्लड बैंक चालू होने की संभावना है.

Whatsapp group Join

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चोर चोर चोर.. कॉपी कर रहा है