नवगछिया : कोसी पार कदवा ओपी के झरकहवा गांव से अपहृत आठवीं कक्षा की छात्रा को कदवा ओपी पुलिस ने थानेदार ओमप्रकाश दूबे के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर बरामद कर लिया है. मामले में आरोपी मधेपुरा चौसा थाना क्षेत्र के छोटी भटगामा भीखा टोला निवासी पृथ्वी मंडल को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी मिली है कि पूर्व से ही शादी शुदा व बाल बच्चेदार पृथ्वी ने आठवीं कक्षा की छात्रा को बहला फुसला कर अपहरण कर लिया था.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!