जून- जुलाई में लगन की जोर में लगातार हर दिन घरों , धर्मशालों व मंदिरों में शादियां हो रही है । औसतन नौगछिया अनुमंडल में प्रत्येक दिन 2 दर्जन से अधिक जोड़ों का अग्निफेरा लग रहा है । मगर विवाह में प्रथा की तरह बने DJ पर बाराती का नशे में डांस होना रुक नहीं रहा है ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

राज्य सरकार द्वारा बिहार में पूर्णतया शराब बंदी पर भी अभी शादियों में बाराती शराब के नशे में नृत्य करते नजर आ सकते है । नौगछिया बाजार क्षेत्र , गौशाला , तेतरी दुर्गा मंदिर , सहित कई अन्य विवाह के लिए अल्पखर्चीला व सुलभ व्यवस्था के साथ तैयार रहता है । तेतरी दुर्गा मंदिर में प्रत्येक दिन दर्जनों जोड़ो का शादी हो रहा है । मगर DJ पर नशे में डांस करने का सिस्टम बंद नहीं हो पा रहा है । नशे में पसीनें से भीगतें व फूहड़ गाने पर बीच सड़क पर वाहन रोककर डांस जारी ही है । बाराती द्वारा शराब की व्यवस्था भी बड़ी आसानी से हो जा रही है । भलें वो पर्दें के पीछें से ही क्योंना ख़रीदा गया हो मनमाने कीमत पर ।

शराबबंदी के बाद वाहन चालक ने नशे में गाड़ी चलाना बिलकुल छोड़ दिया है । जिससे सड़क दुर्घटना में काफ़ी कमी आई है ।

सार्वजानिक स्थल पर गायब हो रहे मोबाइल व पर्स ।

शादी समारोह में खासकर सार्वजानिक स्थल ( मंदिर , विद्यालयों या अन्य जगहों ) पर वर-वधु  दोनों पक्षों के कई लोगों का मोबाइल फ़ोन और पर्स भी ग़ायब हो रहा है । महिलायें जहाँ अपने पर्स को सुरक्षित कर लेती हैं तो वहीँ पुरुष का थोड़ी सी मस्ती में  ही गायब हो जाता  है ।