जून- जुलाई में लगन की जोर में लगातार हर दिन घरों , धर्मशालों व मंदिरों में शादियां हो रही है । औसतन नौगछिया अनुमंडल में प्रत्येक दिन 2 दर्जन से अधिक जोड़ों का अग्निफेरा लग रहा है । मगर विवाह में प्रथा की तरह बने DJ पर बाराती का नशे में डांस होना रुक नहीं रहा है ।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!राज्य सरकार द्वारा बिहार में पूर्णतया शराब बंदी पर भी अभी शादियों में बाराती शराब के नशे में नृत्य करते नजर आ सकते है । नौगछिया बाजार क्षेत्र , गौशाला , तेतरी दुर्गा मंदिर , सहित कई अन्य विवाह के लिए अल्पखर्चीला व सुलभ व्यवस्था के साथ तैयार रहता है । तेतरी दुर्गा मंदिर में प्रत्येक दिन दर्जनों जोड़ो का शादी हो रहा है । मगर DJ पर नशे में डांस करने का सिस्टम बंद नहीं हो पा रहा है । नशे में पसीनें से भीगतें व फूहड़ गाने पर बीच सड़क पर वाहन रोककर डांस जारी ही है । बाराती द्वारा शराब की व्यवस्था भी बड़ी आसानी से हो जा रही है । भलें वो पर्दें के पीछें से ही क्योंना ख़रीदा गया हो मनमाने कीमत पर ।
शराबबंदी के बाद वाहन चालक ने नशे में गाड़ी चलाना बिलकुल छोड़ दिया है । जिससे सड़क दुर्घटना में काफ़ी कमी आई है ।
सार्वजानिक स्थल पर गायब हो रहे मोबाइल व पर्स ।
शादी समारोह में खासकर सार्वजानिक स्थल ( मंदिर , विद्यालयों या अन्य जगहों ) पर वर-वधु दोनों पक्षों के कई लोगों का मोबाइल फ़ोन और पर्स भी ग़ायब हो रहा है । महिलायें जहाँ अपने पर्स को सुरक्षित कर लेती हैं तो वहीँ पुरुष का थोड़ी सी मस्ती में ही गायब हो जाता है ।