नवगछिया : नवगछिया के स्थानीय बाल भारती विद्यालय में रविवार को टैली साल्यूसन्स प्रा लि. बैगलुरु के द्वारा टैली ईआरपी 9 वर्जन के उपयोग के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में टैली कंपनी के क्षेत्रीय कार्यालय कोलकाता से अर्चन मुखर्जी, पटना कार्यालय से क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव कुमार मिश्र, बिजनेस मैनेजर अंशुमान झा एवं टैली साफ्टवेयर के थ्री स्टार सर्टिफाइड पार्टनर कंप्यूटर टेक्नोलॉजी एवं रिसर्च भागलपुर के निदेशक श्रवण साह भी मौजूद थे. कार्यक्रम का उद्घाटन टेक्सटाइल्स चेंबर आफ कॉमर्स नवगछिया के प्रेसिडेंट दयाराम चौधरी, नवगछिया में सर्वप्रथम टैली को उपयोग करने वाले व्यवसायी व भाजपा नेता प्रवीण कुमार भगत, जदयू व्यवसायिक मंच के जिलाध्यक्ष शिव कुमार पंसारी आदि अन्य ने भी संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित करके किया. इस अवसर पर नवगछिया में सर्वप्रथम टैली का उपयोग करने वाले व्यवसायी प्रवीण कुमार भगत ने टैली के साथ अपने व्यवसायिक अनुभवों को लोगों के साथ साझा किया. उन्होंने कहा कि टैली व्यवसाय को काफी आसान बना देता है. मौके पर टेक्सटाइल चैंबर आफ कॉमर्स के दयाराम चौधरी ने कहा कि टैली के माध्यम से व्यवसायी अपने व्यवसाय को सुलभ बना कर देश और समाज की सेवा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि व्यवसाय में हिसाब किताब की यह वैज्ञानिक पद्धति काबिल ए तारीफ है. हर व्यवसायी को हिसाब किताब के लिए इस पद्धति का उपयोग करना चाहिए. कार्यशाला में आये विशेषज्ञों ने विस्तार पूर्वक टैली के उपयोग के बारे में उपस्थित लोगों को बताया. इस अवसर पर सनोज गुप्ता, संजय चिरानियां, अशोक केडिया, बालकृष्ण पंसारी, अनुराग पंसारी, स्रेहा भगत, रंजीत कुमार, बबीता, मो वली अहमद, सुमित और मिथिलेश आदि अन्य भी थे.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!