नवगछिया – पूर्व सांसद भाजपा नेता अनिल कुमार यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि जल्द ही इन नवगछिया को पुलिस जिला और बिहपुर को अनुमंडल बनाया जाएगा. श्री यादव ने कहा कि बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के तरफ से उन्हें इस तरह का आश्वासन दिया गया है. श्री यादव ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि नवगछिया के पूर्ण जिला बनने का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दूसरी तरफ बिहपुर को अनुमंडल, ढोलबज्जा को प्रखंड और नवगछिया नगर पंचायत को नगर परिषद में परिणत किया जाएगा. श्री यादव ने कहा कि नवगछिया अनुमंडल वासियों के लिए यह खुशखबरी है.

श्री यादव ने कहा कि वे लंबे समय से नवगछिया को पूर्ण जिला बनाने की मांग को लेकर संघर्षरत रहे हैं. आज जब यह सपना साकार हो रहा है तो उन्हें आत्मिक खुशी है और इसके लिए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार धन्यवाद के पात्र हैं.